सोनपुर पुलिस ने अवैध बालू लगे दो ट्रैक्टर को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल सोनपुर । सोनपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को महेश्वरी चौक से जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है । इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजनंदन ने शनिवार को बताया कि गोविंदचक की ओर से हाजीपुर की ओर जा रही 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को एनएच 19 के शिव बच्चन सिंह चौक के पास से जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया है । जेल भेजे गए वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना के तेरसिया गांव के राधे राय के पुत्र विपिन कुमार दूसरा राजू महतो के पुत्र मोनू कुमार है।