सोनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने छापामारी कर शराब और मारपीट के मामले में कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर छपरा जेल बुधवार को भेज दिया है । इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मारपीट के मामले में दो युवक के जबकि शराब बेचने के मामले में अलग-अलग स्थान से कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल बुधवार को भेज दिया गया है। मारपीट के मामले में अंकज कुमार पिता विगन महतो चित्रसेन पुर , महेश राय उर्फ कुंदन पिता झागुरु राय घर मुरथान जबकि शराब बेचने की पुराने मामले में पंकज कुमार पिता बद्री महतो, मणि भूषण राय पिता अदालत राय घर बबुरवानी, राजकुमार राय पिता रामअशीष राय घर परमानंदपुर ,जितेंद्र कुमार पिता सुदर्शन राय सबलपुर चहारम, जितेश राय पिता राम जी राय घर दुधाइला भिंडी टोला के निवासी हैं ।