सोनपुर सीओ ने चतुरपुर में लगायी गयी शिविर का किया औचक निरीक्षण चतुरपुर में शिविर लगाकर भूस्वामियों के जमीन को अंचल कर्मियों ने आधार व मोबाइल से किया पंजीकृत सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत चतुरपुर पंचायत के मुखिया वंदना सिंह के आवास पर अंचल कर्मी अभिषेक आनंद ने शिविर लगाकर पंचायत वासियों के भूमि को सुरक्षित व विचौलियों से बचने के लिए उनके भूमि के जमाबंदी को आधार व मोबाइल से लिंक करने के लिए शिविर लगाकर सैकड़ो ग्रामीणों को पंजीकृत किया गया। ग्रामीणों ने शिविर में उपस्थित होकर अपने-अपने भूमि लगान रसीद व भूमि दस्तावेज को अंचल कर्मी से आधार व मोबाइल नंम्बर को भूमि के जमाबंदी से पंजीकृत कराया । इस शिविर का निरीक्षण करने सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने भी पहुंचकर मंगलवार को लग रहे शिविर में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि भूमि से किसी भी तरह के छेड़छाड़ कोई करता है तो इसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा मोबाइल से भू स्वामियों को मिल जाएगी इसके लिए सभी भू स्वामी अपने-अपने भूमि के जमाबंदी में अपना मोबाइल नंबर व आधार नंबर जरूर पंजीकृत कराये । यह शिविर सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार सोनपुर अंचल क्षेत्र के सभी पंचायत में आंचल कर्मियों द्वारा लगाई जा रही है। सभी भूस्वामियों से आग्रह है कि शिविर या अंचल कर्मियों से मिलकर अपने भूमि के जमाबंदी में आधार नंम्बर व मोबाइल नंबर जरूर पंजीकृत कराये । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह, निशु सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।