सोनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने के लिए किया धरना प्रदर्शन सोनपुर । सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के तत्वाधान में मैकेनिकल एवं ओडी शाखा के रेल कर्मियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल संयुक्त रूप से सोमवार से शुरू किया । जहां मंगलवार के कर्मियों ने बताया कि यह हड़ताल रेल में नियुक्त हुए रेल कर्मियों को पुरानी गारंटी पेंशन बहाल कर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के मुद्दे पर यह धरना प्रदर्शन के साथ भूख हड़ताल किया जा रहा है। सरकार एनपीए समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू करें। कर्मियों ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त हुए रेल कर्मियों को पुरानी गारंटी पेंशन बहाल सरकार करे । अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो क्रमवद्ध आंदोलन करते हुए रेल चक्का जाम किया जाएगा साथ ही पुरानी पेंशन नीति को जो बात करेगा वही इस देश पर राज करेगा । इस कार्यक्रम में शाखा मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह,महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ,कार्यक्रम के अध्यक्ष शशि शंकर,,मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव ,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एसएलसी त्रिवेदी तथा केंद्रीय संगठन मंत्री बबलू कुमार ,संजय कुमार, संजीत कुमार झा ,अमरेंद्र कुमार, अरुण कुमार राय ,प्रवीण कुमार, सुभाष कुमार ,उदय कुमार आलोक ,अमितेश कुमार समेत बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया ।