दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार कि रिपोर्ट।लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा का धरना, सीएम नतीश को कहा तानाशाह पटना विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर नीतीश सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया. धरना के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चा पर नाकाम हो चुकी है.जिस कारण आवाज उठाने वालों को लाठी से पिटवा रही है.आने वाले समय में जनता इसका हिसाब लेगी.दिघवारा में आयोजित धरना की अध्यक्षता पार्टी के सदर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह और संचालन नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया.धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नीतीश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया.कार्यकर्ताओं द्वारा जहानाबाद के महामंत्री एवं पार्टी के नेता स्वर्गीय विजय कुमार सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई. बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हम सभी भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशानुसार अपनी मांग को सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे.मौके पर राजेश सिंह,कृष्ण राम,लालबाबू कुशवाहा,उमा शंकर सिंह, रविन्द्र सिंह,मोहन शंकर प्रसाद,मुन्नीलाल सिंह,प्रखंड प्रमुख दिलीप सिंह,राजकुमार सिंह मुन्ना,पूनम सिन्हा,मुस्कान सिंह, मुकलेस सिंह,अविनाश गुप्ता,अजीत पासवान,अमन सिंह,प्रमोद सिंह,सूरज सिंह,देव कुमार राय,अनुपम कुमार,सुनील कुमार,मनोज कुमार सिंह,सी एन मेहता आदि सौकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.