पानापुर (सारण) : पानापुर में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलसकर मृत जाकिर का शव दोपहर जैसे ही उसके गांव मुड़वा पहुँचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. पत्नी हुलसुम बीबी के अलावे 17 वर्षीय जावेद, 12 वर्षीय दिलशाद, 8 वर्षीय महमद्दीन एवं तीन वर्षीय पुत्र मासूम के करुण चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी. मालूम हो कि बुधवार की दोपहर मुड़वा गांव निवासी निजामुद्दीन मियां के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी थी जिसमें घर के अंदर सो रहे निजामुद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र जाकिर हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया था. पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस बीच अंचल कार्यालय द्वारा पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 9800 रुपये की राशि उपलब्ध करायी गयी . जिला पार्षद रत्नेश भाष्कर, मुखिया जलेश्वर मांझी सहित अन्य प्रतिनिधि पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं ।