माँझी नगर पंचायत क्षेत्र को जल जमाव से मुक्त करके तीन प्रमुख जल संग्रह स्थल को पर्यटन की दृष्टि से रमणीक बनाया जाएगा। यह बातें माँझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी ने शपथ ग्रहण के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से माँझी में स्थित जल संग्रह केन्द्रों को लगातार उपेक्षित किया गया है। उन केन्द्रों को नाला के माध्यम से सरयू नदी से जोड़ा जाएगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।