पानापुर थाना कि पुलिस ने मानवता कि सारे हदे पार करते हुए एक युवक कि इतनी पिटाई कर दी कि युवक बेहोश हो गया । बताया जाता है कि संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय थाना पुलिस को पानापुर और फकुली गांव की सीमा पर कुछ लोग ताड़ी पीते दिखे । शराब धंधेबाजों के खिलाफ नकेल कसने में विफल पुलिस ने ताड़ी पीनेवालों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने की कोशिश में एक युवक की ऐसी पिटाई कर दी कि वह बेहोश हो गया ।बेहोश युवक फकुली गांव निवासी चंदेश्वर राय का 30 वर्षीय पुत्र एवं पानापुर थाने में पदस्थापित चौकीदार जितेंद्र राय का बड़ा भाई विजय राय बताया जाता है ।पुलिसिया पिटाई से युवक मौके पर ही बेहोश हो गया जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में पुलिस ने ' युवक को बेहोशी की हालत में लेकर पानापुर पीएचसी पहुँची जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया । घटना की सुचना मिलते ही तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय भी पानापुर पीएचसी पहुँचे एवं मामले की जानकारी ली उन्होंने घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन से कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई करने की बात कही ।