पानापुर । मशरक - सत्तर घाट मुख्य पथ पर थानाक्षेत्र के सेमरी गांव के समीप देर शाम सड़क किनारे खड़ी हाईबा में विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत होगयी । घटना को देख राहगीरों के शोर मचाने के बाद आस पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी पानापुर थाने को दी । हांलाकि समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुची थी एवं बाइक चालक का शव हाईबा के पास पड़ा था । शव की पहचान नहीं हो सकी थी ।