मांझी। माँझी थाना पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त किया है। पुलिस ने कार में बने विशेष तहखाने से 150 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में दो शराब तस्करों सहित एक लाइनर एवं उसका बाइक भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब का खेप लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपनी जाल बिछाकर शराब लदी कार को पकड़ लिया। तस्करों ने बताया कि सोनीपत से शराब लादकर मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस कार एवम बाइक को जब्त कर लाइनर सहित तस्करों को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।