दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा शराब के नशे की हालत में अपने पड़ोस के निर्माणाधीन मकान के पास तोड़ फोड़ व गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित जैतपुर गांव के विक्की कुमार उपाध्याय ने दाउदपुर थाने में लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गांव ही के जवाहिर महतो के पुत्र त्रिलोकी महतो ने गुरुवार को अचानक मेरे निर्माणाधीन मकान पर आकर गाली-गलौज करने लगे जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो नल जल का पाईप उखाड़ कर फेक दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।