मांझी। न्यायालय के आदेश पर दाउदपुर थाना पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव कुंए में डाल देने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे बंगरा गांव के एक अभियुक्त योगेंद्र राम के मकान पर कुर्की-जप्ती को लेकर इश्तेहार चस्पा दिया गया है। दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में बंगरा गांव पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआई उमाचंद्र शर्मा के द्वारा योगेंद्र राम के मकान पर इश्तेहार चस्पाया गया। एएसआई उमाचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले बंगरा निवासी झूलन राम के पुत्र योगेंद्र राम की पत्नी का क्षतिग्रस्त शव गांव के बाहर एक कुंए से पुलिस ने बरामद किया था। उक्त मामले में मृतका के मायके वालों ने योगेंद्र राम समेत परिजनों पर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसके बाद से नामजद अभियुक्त योगेंद्र राम फरार चल रहा है। अगर योगेंद्र राम ने अविलंब पुलिस के सामने अथवा न्यायालय में सरेंडर नही किया तो कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।