पानापुर थाना क्षेत्र के दूबौली गांव में बीती रात अज्ञात चोरो के द्वारा सीढ़ी के सहारे एक मकान में घुसकर तीन लाख रुपए नकदी सहित लाखो के सामन की चोरी कर फरार हो गए । बताया जाता हैं की बीती रात रात दूबौली दक्षिण टोला गांव निवासी लक्ष्मी राय के परिवार के सभी सदस्य दलाननुमा मकान में सोए हुए थे । दलाननुमा मकान के उपर दूसरे मंजिल के निर्माण का कार्य चल रहा है । सटरिंग का कार्य पूर्ण हो गया । छठ बाद उस मकान की ढ़लाई होनी थी । इसी को लेकर घर के कई सदस्य बाहर से घर आए थे । छत ढलाई कराने के लिए पैसे साथ लेकर आए थे । जो घर में ही रखा हुआ था ।चोर सटरिंग के लिए लगे बास बल्ले के सहारे छत पर चढ गए एवं सीढ़ी से मकान के अंदर प्रवेश कर रखे पेटी बक्सा निकाल लिए और घर के कुछ दूरी पर एक खेत में लेजाकर उसे तोड़ दिया एवं उसमें रखे तीन लाख नगदी एवं गहने लेकर फरार हो गए । मामले मे गृहस्वामी लक्ष्मी राय ने बताया की चार बजे सुबह में जगे तो देखा की घर के पिछे का दरवाजा खुला हुआ है । शक होने पर अन्य सदस्यो को जगाया जिसके बाद सभी के होश उड़ गए । गृहस्वामी द्वारा घटना को लेकर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया । समाचार लिखें जाने तक मौके पर नही पहुची थी पुलिस । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया घटना को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।