पानापुर नहर मार्ग पर पानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर गांव निवासी 24 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में हुई ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात नहर मार्ग से गुजर रहे कुछ लोगो ने पानापुर थाने को सूचना दी कि रसौली नहर के पास एक युवक अचेतावस्था में पड़ा है । सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे जहां युवक अचेत पड़ा था वही बगल में उसकी बाइक क्षतिग्रस्त पड़ी थी पुलिस ने अचेत युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए पानापुर पीएचसी लाई एवं घायल युवक के परिजनों को सूचना दी पानापुर पीएचसी के चिकित्सकों ने युवक की प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गुरुवार को पटना रेफर कर दिया चिकित्सकों ने बताया कि युवक को गुरुवार की दोपहर तक होश नही आया है एवं उसकी स्थिति गंभीर हैं