पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव में गोलीबारी मामले में पकड़े गए अपराधियों की पहचान भोरहां गांव निवासी नंदलाल राय के पुत्र सुरज कुमार एवं तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सरोज सिंह के पुत्र आदर्श सिंह बताया जाता हैं । वही एक अन्य अपराधी भोरहां गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र गुल्ली सिंह फरार हो गया । आदर्श कुमार पर आधे दर्जन मामले हैं दर्ज आदर्श कुमार पर पानापुर , तरैया एवं इसुआपुर थाने में लगभग आधे दर्जन मामले दर्ज हैं एवं पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी बताया जाता है कि आदर्श कुमार तरैया थाने के कांड संख्या 66 / 21,195 / 21 एवं 238/21 का वांछित अभियुक्त है । वही इसुआपुर थाने के कांड संख्या 87/21 एवं 132/21 के अलावे पानापुर थाने के कांड संख्या 200/20 में पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी । पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल , 13 जिंदा कारतूस एवं एक खोखा , चाकू एवं मोबाइल बरामद किया।इस मामले में घायल संतोष कुमार के पिता दिनेश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है