पानापुर प्रखंड अंतर्गत बिभिन्न गावों में टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास कर बिजली का उपभोग कर रहे लोगो पर विद्युत विभाग के जेइ भोला ठाकुर ने दर्ज कराई प्राथमिकी । जेई नें उन लोगों पर लगाया हजारो रुपये का जुर्माना दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने रसौली गांव के रवींद्र राय पर 25446 रुपये , पानापुर गांव के रवि कुमार 6294 रुपए , रवींद्र चौधरी पर 26286 रूपए एवं धेनुकी गांव के संतोष कुमार यादव पर 6474 रुपए का जुर्माना लगाया है । उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना बिजली कनेक्शन के ये सभी लोग बिजली का उपयोग कर रहे थे । वही धेनुकी गांव निवासी शिवकुमारी देवी मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रही थी जेइ ने उनपर 22057 रुपए का जुर्माना लगाया है ।