रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार पंचायत के भिंड टो लावा गांव निवासी संजय बिन की 18 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी को चढ़ाने के दौरान नदी पार करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई उसकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया वही इस संबंध में बताया गया कि बिन टोला गांव निवासी संजय बिन की 18 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी भैंस चरा रही थी तथा भैंस के पूछ पकड़ का नदी पार कर रही थी तभी भैंस की पूंछ छूट गई जिसके कारण रीना कुमारी की डूबने से मौत हो गई काफी खोजबीन करने के बाद उसका शव नदी के किनारे मिला जिसके बाद देखते हैं घर में कोहराम मच गया