पानापुर थाने की पुलिस ने दर्जनो कांडो के वांछित कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार नक्सली सिवान जिले के महारजगंज का रहनेवाला बताया जाता हैं । बताया जाता हैं की गिरफ्तार नक्सली के चार नाम हैं । रमेश कुमार उर्फ आदित्य जी बताया जा रहा है । उसको दिनेश दा , एवं रमेश विद्रोही के नाम से भी जाना जाता है । पानापुर में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है । वर्ष 2011 में पुलिस को निशाना बनाने के लिए सारण तटबंध में लैंडमाइंस लगाने की घटना हुई थी । उसमें भी इसकी संलिप्तता रही है । पुलिस उसके गिरफ्तारी के लिए काफी लंबे समय से फिराक में लगी हुई थी । पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता हैं की पुलिस को सूचना मिली की नक्सली रमेश कुमार उर्फ आदित्य जी पानापुर थाना क्षेत्र के चौसा गांव में आया हुआ है । जिसके बाद पुलिस नें सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चौसा गांव में छापेमारी शुरु कर दी एवं छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने गिरफ्तार नक्सली की पुष्टि करते हुए बताया की गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है । पूछताछ करने के बाद उसे न्याय हिरासत में भेज दिया जाएगा ।