पानापुर प्रखंड में शिक्षकों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के दो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके परिजनों को आपसी सहयोग से एकत्रित धनराशि को सहयोग के रूप में प्रदान की । मालूम हो कि इसी वर्ष 30 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय भोरहा पांडेय टोला में पदस्थापित शिक्षक 37 वर्षीय संजीव कुमार राम की मौत हो गयी थी।वही कोरोनाकाल के दौरान 11 जुलाई 2020 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बकवा शिवमंदिर में पदस्थापित शिक्षिका एवं तरैया प्रखंड के चांदपुरा गांव निवासी संगीता कुमारी की मौत हो गयी थी ।