पानापुर थाना अंतर्गत धनौती गांव की एक महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के कुछ लोगो द्वारा उसके पति को खिला पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा लेने का आरोप लगाया है । स्थानीय थाने में दिए आवेदन में महिला अणु देवी ने कहा है कि बहुत गरीब हूं एवं मेरे दो अबोध बच्चे है । पड़ोसियों ने मेरे पति शिवशंकर सिंह को खिला पिलाकर कर सभी जमीन लिखवा लिया है । वही मेरे पति भी घर नही आ रहे हैं ।उन्होंने स्थानीय थाने में आवेदन देकर इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला को न्यायालय में जाना चाहिए ।