हसनपुरा प्रखंड के सुरहुरिडीह निवासी व पत्रकार विजय राज के मां राधिका देवी ( 65 वर्ष ) सुबह करीब 8 बजे निधन हो गया । वे काफी दिनों से लिवर कैंसर से ग्रसित थी । जिनका इलाज बनारस चल रहा था । तभी सुबह अचानक निधन हो गई ।निधन के पश्चात सभी पत्रकारों , शुभ चिंतकों व सगे - संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई । दिवंगत राधिका देवी ने पति धर्मदेव यादव सहित एक पुत्री व तीन पुत्रों सहित हराभरा परिवार को छोड़कर चली गई । उनका दाह संस्कार गांव स्थित श्मशान घाट में देर शाम किया गया । शोक व्यक्त करने वालों में उमा शंकर , दिलशाद हुसैन उर्फ प्यारे बाबू , आबिद राज , फिरोज हैदर , संतोष सिंह , सतेंद्र कुमार , महाबीर कुमार , ताज मोहम्मद , रौनक खान , मोहम्मद कैफ , समीर हासमी , इम्तियाज अहमद , शबाब हुसैन , मनोज कुमार आदि शामिल है ।इस दौरान पत्रकारों ने हसनपुरा पनिसरा स्थित दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।