हसनपुरा नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के चौथे दिन वार्ड पार्षद पद पर दो जहां वार्ड नंबर 7 के लिए अरंडा से चंदन कुमार प्रसाद व करमासी वार्ड नंबर 18 के लिए नदीम अहमद ने टेबल नंबर तीन पर मनरेगा पीओ अरविंद कुमार के समक्ष नामांकन कराया । वहीं , वार्ड नंबर एक मुख्य पार्षद व टेबल नंबर 2 उप पार्षद पद पर किसी अभ्यर्थियों द्वारा अभी तक नामांकन नहीं कराया । वहीं , चौथे दिन कुल 16 अभ्यर्थियों ने नाजिर रसीद कटवाई । नामांकन के बाद समर्थकों ने प्रत्याशियों को फूल माला पहना कर हौसला बढ़ाया । मौके पर रिटर्निंग आफिसर राकेश कुमार , बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वर राम , सीओ प्रभात कुमार , नाजिर बालक कुमार , अब्दुर्रहमान अंसारी , कमलेश कुमार राम , संजीत उपाध्याय के अलावे शमशाद अली , अमरजीत कुमार साह , मोहम्मद शमीद , मोहम्मद रफीक , विनीत शर्मा , जयराम प्रसाद व अन्य थे । चार अभ्यार्थियों को कागज के अभाव के कारण लौटना पड़ाः चुनाव की तिथि की घोषणा हो जाने के बाद अभ्यर्थी नामांकन के लिए कागजात को तैयार करने में युद्धस्तर पर जुट गए हैं । लेकिन , कई ऐसे शपथ पत्र हैं , जिसको तैयार करने में अभ्यर्थियों के पसीने छूट रहे हैं । इसके लिए उन्हें काफी भाग - दौड़ करना पड़ रहा है । मंगलवार को एक महिला वार्ड पार्षद नामांकन के लिए नामांकन टेबल तक तो पहुंच गई । लेकिन , एक शपथ पत्र नहीं रहने के कारण वापस लौटना पड़ा । वहीं , बुधवार को तीन वार्ड पार्षद नामांकन के लिए पहुंचे लेकिन उनके नामांकन के प्रपत्र में कागजात के अभाव में वापस लौटना पड़ा ।