पानापुर ( सारण ) देर शाम पानापुर बाजार से मोबाइल का टॉर्च जलाकर अपने घर लौट रही युवती से बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर मोबाइल लूट फरार हो गए । जानकारी के अनुसार पानापुर - तरैयां मुख्य सड़क मार्ग होकर फकुली की युवती अपने घर एंड्रॉयड मोबाइल का टॉर्च जलाकर जा रही थी । इसी दौरान बाइक सवार युवती के हाथ से मोबाइल छिन कर तरैया की तरफ भाग गए