हसनपुरा ,नगर पंचायत के निम्न पदों के लिए चुनाव आयोग द्वारा आरक्षित होते ही वार्ड से लेकर चेयरमैन व उप चेयरमैन के पदों के लिये प्रत्याशियों में सरगर्मी काफी बढ़ गयी है । हर कोई अपनी योग्यता व आरक्षण होने का फायदा उठाने के लिए तत्पर दिख रहा है । आरक्षण रोस्टर क्लियर होने से सभी संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी में भी लग गए हैं । हालांकि , चेयरमैन व उप चेयरमैन पद के लिए चुनावी जंग में कूदने के लिए दर्जनों नाम की चर्चा क्षेत्र में चल रही है । वहीं , आरक्षण रोस्टर प्रदर्शित होने से अभी प्रत्याशी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं । चुनावी अखाड़े में हाथ आजमाने के लिए संभावित प्रत्याशी अपने विश्वस्त समर्थकों के साथ चुनाव की रणनीति जरूर बना रहे हैं , जो कि नामांकन के बाद ही क्लीयर होगा । महिला उम्मीदवारों की बढी बेचैनी : आरक्षण में महिला पद होने के लिए प्रत्याशियो को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । एक तो चुनाव की तिथि निर्धारित होते आरक्षण का होना भी माना जा रहा है । जिसकी तैयारी प्रत्याशियो ने नही की थी । जिसका नतीजा दूसरे दिन के नामांकन से लगाया जा सकता है