दरौंदा प्रखंड के उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सवान विग्रह के दूसरी शाखा में विलय की सूचना पर स्थानीय उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं । बैंक के उपभोक्ता व स्थानीय ग्रामीणों ने बैंक के मुख्य गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि इस बैंक से सवान विग्रह , पकवलिया , बेला गोविन्दापुर , रमसापुर सहित कई गांव के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध है । बैंक में करीब 3400 उपभोक्ता है । आसपास क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न योजनाएं का पेंशन , लोन , नगद रुपये की जमा - निकासी करना काफी सुविधाजनक है । बैंक के इस शाखा का दूसरी शाखा में विलय होने से लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ेगा । धरना प्रदर्शन में संजय कुमार सिंह ,