सोमवार की सुबह माँझी थाना पुलिस ने जांच के क्रम में जयप्रभा सेतु के चेकपोस्ट पर तीन तस्करों समेत शराब लदी कार बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब लदी कार मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार के समस्तीपुर जा रही थी। इसी बीच सूचना पाकर माँझी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कार को रोक कर जांच की। जांच के क्रम में तस्करों ने कार में शराब होने से इनकार किया हालाँकि पुलिस की सख्ती के आगे टूट गए और विशेष तहखाने को तोड़ कर पुलिस ने शराब बाहर निकाला। तस्करों ने कार की सीट के पीछे बने विशेष तहखाने में 15 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा रखी थी।कार में सवार तीनो तस्कर क्रमशः भूपेन्द्र सिंह संजय बघेल तथा हनीफ खान ग्वालियर के निवासी बताये जाते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।