हसनपुरा सिवान ) : नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होते ही अधिकारी व कर्मी चुनाव से संबंधित कार्यों में जुट गए है । निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश्वर राम के नेतृत्व में कुल 10 कोषांगों का गठन किया गया है । बीडीओ ने बताया कि नामांकन पत्र व कार्मिक कोषांग स्वयं रखेंगे । वहीं विधि व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता की जिम्मेदारी अंचलाधिकारी प्रभात कुमार को दी गई है , जबकि वाहन व ईवीएम कोषांग बीसीओ मिथलेश कुमार राम को बनाया गया ।