हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित हसनपुरा व सिसवन प्रखंड के नवनिर्वाचित मुखिया तथा उपमुखिया का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण वर्ग बुधवार को सम्पन्न हो गया। पंचायती राज विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित मुखिया व उपमुखिया के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार व प्रखंड प्रमुख रूबी खातून द्वारा विधिवत दिप प्रज्ज्वलित कर सोमवार को किया गया था। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान सिसवन प्रखंड के 26 तथा हसनपुरा प्रखंड के 24 समेत कुल 60 मुखिया व उपमुखिया को पंचायती राज विभाग सिवान से आये प्रशिक्षक विक्रांत कुमार व शैलेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को निधि का स्रोत, 15 एफसी, 6वीं एसएफसी के द्वारा ग्राम पंचायत के लिये कार्यो का आवंटन एवम दायरा, लेखा संधारण एवम वितीय प्रबंधन की जानकारी दी गई। लंच के उपरांत पुनः प्रारम्भ हुये सत्र में ई-ग्राम स्वराज, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ का ग्राम पंचायत स्तर पर अभिसरण आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान प्रखंड नाजिर बालक, अब्दुल रहमान अंसारी, विकास कुमार समेत त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों में हसनपुरा मुखिया संघ के अध्यक्ष सह फलपुरा मुखिया विपिन कुमार सिंह, मुर्शिद खान, अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, इन्दिरा देवी, रीता देवी, सुरेश प्रसाद, टुनटुन सिंह, शैलेश तिवारी, सुगान्ति देवी, मुन्ना कुमार पासवान, प्रतिमा देवी, नीरज कुमार सिंह समेत अन्य मुखिया व उपमुखिया मौजूद थे।