हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिवान-सिसवन स्टेट हाईवे 89 पर नवादा मोड़ के समीप बुधवार अपराह्न करीब 01:00 बजे बकरी को बचाने के दौरान बाईक व स्कूल वैन में टक्कर हो गई। जिसमें बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी ईलाज के लिये सिवान ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के हसनपुरा निवासी स्व0 खुर्शेद अली के 45 वर्षीय पुत्र मुमताज अली के रूप में हुई हैं। घटना के सम्बंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक मुमताज अपनी होन्डा-साईन बाईक से हसनपुरा से सिवान की ओर जा रहे थे। सिवान-सिसवन स्टेट हाईवे 89 पर नवादा मोड़ के समीप बकरी को बचाने के चक्कर मे बच्चो को घर छोड़ कर हसनपुरा की तरफ जा रही स्कूल वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें बाईक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों द्वारा दुर्घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुये घायल को स्कूल वैन की मदद से आनन-फानन में ईलाज के लिये हसनपुरा स्थित निजी चिकित्सालय में लाया गया। पुनः उसे गुरुजवा जलालपुर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहा डॉक्टरों द्वारा घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद सिवान रेफर कर दिया गया। ईलाज के लिये सिवान ले जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। वही मृतक के साले उसरी खुर्द के मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान ने बताया कि स्कूल वैन द्वारा बाईक को टक्कर मारी गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही हसनपुरा व उसरी में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक पेशे से जुडो-कराटे का प्रशिक्षक बताया जा रहा है। जो प्रतिदिन हसनपुरा से सिवान जा कर बच्चो को जुडो-कराटे का प्रशिक्षण दे अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है। पत्नी खानम बेगम (40), पुत्र फैजान (14) व रेहान (09) का रो-रो कर बुरा हाल है।