हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के हसनपुरा टेक्सी स्टैंड से रविवार संध्या पैशन प्रो बाईक के चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इसको ले थानाक्षेत्र के अरण्डा निवासी स्व0 वकील मिया के पुत्र रफीक मिया द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाईक चोरी का आवेदन दिया गया है। पीड़ित ने अपने लिखित तहरीर में दर्शाया है कि रविवार संध्या मैं हसनपुरा टेक्सी स्टैंड के पास स्थित लक्ष्मी फ़ास्ट फूड के सामने बाईक लगा अंदर नास्ता करने चला गया। जब मैं वापस लौटा तो मेरी BR 29 J/ 6379 नंबर की पैशन प्रो बाईक वहा से गायब थी।