हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के टड़वा-परसा से पुलिस द्वारा 30 लीटर देशी शराब के साथ अपाची बाईक बरामद किया गया। जबकि धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सअनी परमानंद पांडेय द्वारा स्थानीय चौकीदार व पुलिस बल के साथ इस्लामपुर से टड़वा-परसा की ओर जाने वाली सड़क पर घेराबंदी की गई। पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज अपाची बाईक पर दो प्लास्टिक के बोरे में लदे 30 लीटर महुआ चुलाई शराब को छोड़ फरार हो गये। नई संशोधित उत्पाद नीति के तहत अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कारवाई की जा रही है।