हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के सरैया गांव में मारपीट कर घायल करने, जान से मारने व पुत्री की शादी के लिये रखे गहने लूट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार संध्या करीब 07:00 बजे की है। इसको ले थानाक्षेत्र के सरैया निवासी सत्तार खान के पुत्र कमालुद्दीन द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दे चार लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित ने अपने लिखित तहरीर में दर्शाया है कि रविवार संध्या करीब 07 बजे मैं अपने दरवाजे पर था। इसी बीच गांव के ही मो0 इसहाक खान, नावेद खान व नाहिद खान मेरे घर पर आ गाली-गलौज करते हुये कहा कि तुम मेरी बहन से झगड़ा करते हो। जब मैंने गाली-गलौज करने से मना किया। इतने पर वेलोग उग्र हो गये और लाठी-डंडे व लप्पड़-थप्पड़ से मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। मेरी पत्नी फमीदा खातून बेटी के शादी के लिये घर मे रखे गये गहने ले जान से मारने की धमकी दे चलते बने। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।