दाउदपुर थाना पुलिस के द्वारा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में बंगरा बिनटोलिया गांव में लगातार अभियान दर्जनों शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं सैकड़ों लीटर निर्मित व अर्धनिर्मित देशी शराब व कच्ची सामग्री को विनष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब के धंधेबाजों में हड़कम्प मच गया। हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि बंगरा बिन टोली में देशी शराब बनाकर बेचने का धंधा चल रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।