हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के सिसवा कला गांव में बीती रात्री को सोये हुए अवस्था में पलानीनुमा मकान में घर के ही लोगो द्वारा आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया हैं. इस दौरान गृहस्वामी श्रीभगवान साह ने एमएच नगर थाना में आवेदन दे कहा हैं की मेरा एक पलानी का घर था। उस घर में हम सब परिवार सोए थे। उस पलानी में सुग्रीम शाह,पिंकी देवी,प्रमिला देवी,पचरुखी थानाक्षेत्र के आलापुर निवासी रजीत शाह तथा दरौंदा थानाक्षेत्र के हाथोपुर निवासी जवाहिर शाह ने एक षड्यंत्र के तहत आग लगा दिया है जिसके चलते मेरा पलानी का घर मैं बिस्तर बिछावन कपड़ा लाता एवं इंदिरा आवास का पैसा मिला था वह तथा और पैसा मिलाकर बक्सा में ₹50000 रुपए एवं बेटी के शादी के लिए जेवर बनाकर रखी थी। वह सब जलकर राख हो गया है. एक दिन पहले निम्नलिखित व्यक्ति से झगड़ा झंझट हुआ था। निम्नलिखित व्यक्ति झगड़ा में मेरा घर जला देने एवं सब परिवार को जान से मार देने का धमकी दिया था.मुझे पूर्ण विश्वास है कि यही निम्नलिखित व्यक्ति मेरे घर में आग लगाया हैं.