माँझी पुलिस ने स्थानीय बलिया मोड़ से शराब लदी एक कार जब्त किया है। पुलिस ने बताया है कि जब्त कार से लगभग एक सौ लीटर अंग्रेजी फ्रूटी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी से शराब का खेप कार द्वारा लाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी जाल बिछा दी एवं शराब लदी बंगाल नंबर कार के आते ही पुलिस चारों तरफ से घेरकर उसकी तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी लिए जाने पर पता चला कि विशेष तहखाना बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी फ्रूटी शराब छुपा कर रखा गया है। जिसे बरामद कर लिया गया एवं चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक अरेराज निवासी रामनाथ तिवारी का पुत्र त्रिभुवन तिवारी बताया जाता है।