छपरा। रोटरी क्लब छपरा द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। हरिमोहन गली स्थित द गोल्डन स्पून रेस्टूरेंट के सभागार में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस मौके पर रोटरी स्पाउस प्रिया कुमारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और सावन के गीतों से सबका मन मोह लिया। पास्ट प्रसिडेंट रो वीणा शरण को इस मौके पर सावन क्वीन का सम्मान मिला वही प्रसिडेंट डॉ पर्थ सारथी गौतम सावन किंग बने। बेस्ट कपल का पुरस्कार इमिडीएट प्रसिडेंट रो अमरेंद्र कुमार सिंह और उनकी पत्नी रुचि सिंह को मिला। इमिडीएट प्रेसिडेंट अमरेंदर सिंह ने इस मौके पर सावन महीने की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महीने में सब जगह हरियाली दिखती है जो लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करती है। वही पास्ट प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद सिंह ने कहां की सावन मिलन एक मौका है सभी रोटरी परिवारों की एक जगह बैठ कर खुशी का इजहार करने का और आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है जब सभी रोटेरियन साथ में मिलकर सावन मिला मिला मना रहे हैं। इस कार्यक्रम के चेयरमैन रोटेरियन पुनीत ईश्वर ने कार्यक्रम का संचालन किया और समारोह में शामिल होने वाले सफल लोगों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में ट्रेजरर आजाद खान संयुक्त सचिव रो नवनीत कुमार, रो मसऊद आलम रोटरेक्टर इरफान आलम मौजूद थे जबकि कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में रोटेरियन करुणा सिन्हा मौजूद रही।धन्यवाद ज्ञापन सुमेश कुमार ने किया।