पकवलिया मुख्य मार्ग पर लोपर गांव के समीप रास्ते पकड़ कर घर जा रहे एक बच्चा को तेज गति से जा रहे बाइक सवार युवक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया. जिससे सड़क दुर्घटना में लोपर गांव निवासी मंगल राम का 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार राम गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चा को परिजनों के द्वारा महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहाँ इलाज के क्रम में कृष्णा की मौत हो गई. परिजनों द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवक पर प्राथमिकी दर्ज की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया