*हसनपुरा एमएच नगर थानाक्षेत्र के डीबी गांव में बीती रात्री को रमाकांत पांडेय के घर मे गांव के ही दो लोगो के साथ सजिश के तहत चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इस दौरान गृहस्वामी रामाकांत पांडेय एमचनगर थाना में आवेदन देकर कहा कि हम सब परिवार रात्रि में खाना-पीना करके सोए हुए थे इसी बीच समय करीब 11:45 में मेरे घर के पीछे से बास के सहारे चोर मेरे घर में घुस गया एवं घर में सो रही सभी महिलाओं के कमरे को बाहर से बन्द करके घर मे रखा हुआ सारा पेटी,बक्सा, सूटकेस तथा बैग को तोड़कर सोना का टीका,नथिया,झुमका, माला दो पीस,नथूनी चार पीस ,सोने की अंगूठि, सोने का सिकड़ी,चांदी का पाजेब, चार पीस पायल बिछिया 20 पीस तथा 40000 नगद रुपए तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर भाग रहा था।खर खर का आवाज सुन जब मैं टॉर्च जलाकर देखा कि मेरे ही गांव डीबी के शैलेंद्र माझी उम्र 27 वर्ष पिता हीरा मांझी तथा विजय मांझी पिता रामकिशन माझी एवं इन लोगों के अलावा 5 से 6 आदमी और था जो चोरी कर भाग रहा है जब मैं घर में आया तो देखा कि मेरा घर में रखा हुआ जेवर पैसा बक्सा में नहीं है एवं समान बिखरा हुआ हैचोरी की घटना सूचना एमएच नगर थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर को दिया गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष व सअनि परमानंद पासवान ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गए।साथ ही दो नामजद के घर पर पूछताछ करने गया तो दोनो व्यक्ति भाग गया।