हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में दिन निकलते ही बिजली विभाग के अफसरों ने बिजली चोरी पर ताबड़तोड़ छापेमारी की,जिसमें कई घरों से चोरी से बिजली जलती हुई मिली,चेकिंग की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। इस दौरान शनिवार को पटना से आई एसटीएफ की टीम, छपरा बिजली विभाग की टीम सहित सिवान की बिजली विभाग की टीम के द्वारा हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी की गई।जिसमे हसनपुरा जेई संतोष कुमार ने बताया कि उसरी निवासी मोहम्मद असलम के घर मे मिटर बाईपास से बिजली जलाते हुए पकड़े गए जिसपर बिजली विभाग ने 16 हजार दो सौ सत्ताईस रुपये तथा उसरी निवासी प्रभुजी प्रसाद के द्वारा भी मीटर बाईपास से लाइट जलाते हुए पकड़े गए जिसपर बिजली विभाग ने 80 हजार 745 रुपये का जुर्माना लगाया है।मेरही निवासी बलिराम सिंह ने बिजली के पोल से बिना विधुत कनेक्शन लिए हुए बिजली जला रहे थे जिसपर 25 हजार 97 रुपये तथा लालमुन्ना कुवर भी बीने कनेक्शन लिए लाइन जला रहे थे जिसपर 27 हजार 886 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।साथ ही महुअल महाल निवासी नबी मियां बिजली के पोल से बिना कनेक्शन लिए लाइट जलाने के आरोप में 54 हजार 458 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ साथ एफआईआर दर्ज भी कराया जा रहा है।