हसनपुरा : प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के तीनों नलकूप चालू कराने की मांग को लेकर किसानों का धरना तीसरे दिन जारी रहा । धरने का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी शारदारमण द्विवेदी ने बताया कि उनकी मांगें जबतक पूरी नहीं होती हैं तक धरना जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि धरना के तीन दिन बीतने के बावजूद कोई पदाधिकारी उनका हाल पूछने नहीं आया । विभाग द्वारा शीघ्र ही नलकूप चालू नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा । मौके पर उपेंद्र दुबे , विश्वकर्मा शर्मा , बबन बैठा , सुभाष प्रसाद , प्रभाष कुमार , सत्येंद्र तिवारी , बच्चा यादव , महादेव यादव , नरेश यादव , डा . रमैयालाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।