बिहार राज्य के सारण जिला के मांझी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सचितानंद पांडेय ने जानकारी दी की मांझी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम अरियाव के कार्डधारी एवं लाभुकों ने एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी सारण को देकर उचित करवाई की मांग किया है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत राज शीतलपुर अंतर्गत अरियाव निवासी सह जनवितरण प्रणाली दुकानदार देवान्ति देवी के यहां राशन उठाव के दौरान लाभुकों को कम राशन देकर अधिक पैसा लिया जाता है। जिसका विरोध करने पर दुकानदार द्वारा मनमानी कर भगा दिया जाता है।