हसनपुरा।एमएच नगर थानाक्षेत्र के उसरी बुजुर्ग में गुरुवार को अपनी ही माँ के साथ बड़ा भाई के द्वारा गाली गलौज किया जा रहा था गाली गलौज सुन छोटा भाई ने कहा कि माँ के साथ क्यों गाली गलौज कर रहे हैं इतने पर बड़ा भाई आग बबूला हो गया और लाठी उठाकर छोटा भाई को मारकर हाथ फाड़ दिया जिससे छोटा भाई को ग्रामीणों ने उठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुजवा जलालपुर में इलाज कराया गया।इस बाबत घायल उसरी बुजुर्ग निवासी लालबाबू यादव ने एमएच नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।घायल ने आवेदन के माध्यम से कहा ह कि हम अपने दुकान में खाना खा रहा था कि तभी मेरे बड़े भाई कन्हैया यादव मेरी माँ से गाली गलौज कर रहा है जब मैंने मना किया तो मेरे बड़े भाई ने लाठी उठाकर प्रहार कर दिया जिससे मेरा हाथ फट गया और लहूलुहान हो गया।साथ ही आवेदक ने कहा कि मेरे बड़े भाई के द्वारा इस तरह की हरकतें बार बार किया जाता है जिससे हम सभी परिवार के लोग काफी त्रस्त है