हसनपुरा । सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस मनाया गया । इस दौरान पोषक क्षेत्र के छह माह के बच्चों को पूरक आहार दिया गया । वहीं शिशु के छह माह पूरे होने के बाद उनके बेहतर पोषण के लिए जरूरी पूरक पोषाहार के विषय में जानकारी भी दी गई । वहीं , धात्री महिलाओं को आहार के विषय में एवं साफ़ - सफाई के बारे में जानकारी देकर यह भी कहा गया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए छह माह तक सिर्फ स्तनपान व इसके बाद स्तन पान के साथ पूरक आहार बहुत जरुरी है । मौके पर सभी सेविका - सहायिका व अन्य मौजूद थे । -