माझी के के बगोईया गांव में एक दलित विधवा महिला व उसके पुत्र को जमकर पिटाई कर दिया । दोनो जख्मी महिला को स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए छपरा भेजा। जहा महिला की गभीर स्थिति देख चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार पीड़ित महिला अपने घर मे बैठी हुई थी तभी गांव ही के कुछ लोगो ने घर पर पहुच मारपिट करने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुच मामले की छानबीन की। पुलिस ने बताया की पीड़िता का फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी। मामला जमीनी विवाद प्रतीत होता है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।