माँझी थाना क्षेत्र के उड़ियानपुर गांव में गुरुवार की रात एक विवाहिता महिला की सन्देहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर मायके से पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताडना के बाद विवाहिता नीतू देवी 28 वर्ष की निर्ममता पूर्वक हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर घटना की सूचना पाकर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने मायके वालों के आवेदन के आलोक में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया। मृतिका बनियापुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी ललन प्रसाद की पुत्री बताई जाती है। मृतिका के पिता ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी माँझी के उड़ियानपुर निवासी आजाद प्रसाद के पुत्र नागेन्द्र प्रसाद से वैदिक रीति रिवाज से हंसी खुशी के माहौल में सम्पन्न हुई थी। मृतिका को एक तीन वर्षीया अंशिका कुमारी नामक पुत्री भी है। उन्होंने बताया कि पुत्री के जन्म लेने के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा मृतिका को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इस वजह से दो वर्ष से अधिक समय से वह अपने मायके रहकर ही बच्ची का पालन पोषण कर रही थी। करीब छह माह पूर्व मृतिका अपने पति से बात करके स्वेच्छा से बच्ची समेत अपने ससुराल उड़ियानपुर आकर रहने लगी। बावजूद इसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। ससुराल वालों की प्रताड़ना से ऊब कर मृतिका ने महीनों पूर्व छपरा महिला थाना में आवेदन देकर पति सास ससुर तथा देवर देवरानी पर पुत्री जनने के कारण उपेक्षा व प्रताड़ना का आरोप भी लगाया था। इतना ही नही ससुराल वालों ने अपना बिजनेश शुरू करने के नाम पर मायके वालों से दो लाख रुपये का डिमांड भी किया था। जिसे देने में मृतिका के गरीब माता पिता ने असमर्थता जता दी थी। घटना की सूचना पाकर मृतिका के मायके से उड़ियानपुर आ धमके करीब एक दर्जन लोगों ने एक स्वर से ससुराल वालों पर लाठी डंडे से मृतिका की पिटाई करने तथा गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो जकरिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता लग पायेगा। फिलहाल मृतिका के पिता ललन प्रसाद के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उधर गांव के लोगों का कहना था कि देर रात अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन उसे इलाज हेतु एकमा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले का गहनता से अनुसन्धान कर रही है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।