यदि किसी महिला के साथ अत्याचार हो रहा हो, और उसके पास कोई सबूत नहीं है पुलिस को देने के लिए, और बिना सबूत के पुलिस भी यह बात मानने के लिए तैयार नहीं है की महिला के साथ में अत्याचार हो रहा है, तो उसके लिए क्या करें की उस महिला को बचा भी लें और घर में भी कोई समस्या न हो.

कमला, लूणकरनसर थाना से, पिछले 1.5 साल से सुरक्षा पैनल से जुड़े हुए है | इस बार की मीटिंग उनको बोहोत अच्छा लगा, बोहोत साड़ी चीज़ों के बारे में पता चला | उनको सबसे अच्छा लगा की उनलोगों को बताया गया है की एकसाथ मिल कर समुदाय के साथ काम करने को, और एकसाथ होने पर असर ज़्यादा होता है, और बच्चो के माँ-बाप को बताया गया कि अगर कोई भी दिक्कत हो तोह उन्हें सारी बातें बिना छुपा के सामने लाना चाइ

जयलक्मी शर्मा, लूणकरणसर, बीकानेर से यह बोल रहे है की वह चाहते है की सब औरतें अपनी बातें बेझिझक और बिना डरके सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा या फिर सुरक्षा वाणी की द्वारा बताएं ताकि उनके बात पुलिस ताख पंहुचा सकू ताकि उनकी मदद हो सके और और वह खुद को सुरक्षित महसूस कर सके

कैलाश बोल रहे है, खरगोन से, मीटिंग में कहा गया बच्चों और महिलाओं के सुरक्षा के मुद्दों के बारे में बोल रहे है

रातीम बनो, यह बोल रहे है की स्कूल जाते वक़्त लड़कियों को काफी परेशानियां होती है, इन चीज़ों के बारे में वह बात करना चाहते है हम से

अजीत कौर, सुरक्षा सखि, यह बोल रहे है की लड़कियां स्कूल में अच्छा रिजल्ट कर रहे है पर फिर भी समाज के वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे है | वह यह कह रहे है की, समाज में लोग लड़कियों को भिन्ना काम करने से रोक रहे है, बातें बोल रहे है इसलिए काबिलियत रहने पर भी लड़कियां आगे नहीं बढ़ पा रहे है | वह चाहते है की हम मिलकर लड़कियों के लिए यह समाज को लड़कियों के लिए सुरक्षित बनाये |

महिला यह कह रहे है की, आजकल औरतें भिन्ना फील्ड में बोहोत तरक्की कर रहे है अपने दम और काबिलियत पर | पर जो घर के बुज़ुर्ग पुरुष होते है वह टोकती है, उत्साह नहीं देते हैं, गलत बातें बोलते है, और रोकथाम लगते है | यह सारी चीज़ों के वजह से औरतें सही मायने में आगे नहीं बढ़ पाते | स्कूल में अच्छा रिजल्ट, स्पोर्ट्स में अच्छा करने पढ़ भी लड़कियां अपने हिसाब से कोई फील्ड नहीं चुनन पाती है | लोगों के बातें बार बार सुनने पर औरतों को संकोच होती है, जिस वजह से वह अपने हिसाब से अपने रास्ता नहीं चुनन पाते है |

Transcript Unavailable.

सुरक्षा वाणी का यह नंबर मैंने अपने गांव में सभी महिलाओं और लड़कियों को शेयर कर दिया है, इसे पाकर वह बहुत खुश है, इस मंच की आवाज को सुनती भी है और समझती भी हु है.

अलवर जिले के सदर थाना के शालीमार से सुरक्षा सखी निशा जी का कहना है की उनके एरिया में कुछ लडके कुछ दिनों से महिला और और उसकी बेटी के साथ बत्तमीजी कर रहे थे, वह पहले से ही उस पर नजर बनाये हुए थे, महिला के पति नहीं है और आज तो उन लडको ने उस लड़की का हाथ पकड़ा और फ्लैट में जाकर महिला और उसके साथ में बत्तमीजी किया, तो मैंने तुरंत सदर थाना में पुलिस को सूचित किया और पुलिस आयी और उन लडको को पकड़कर ले गयी है, अब यह महिला और बच्ची सुरक्षित है. मुझे बहुत संतुष्टि मिली है.