अलवर जिले के सदर थाना के शालीमार से सुरक्षा सखी निशा जी का कहना है की उनके एरिया में कुछ लडके कुछ दिनों से महिला और और उसकी बेटी के साथ बत्तमीजी कर रहे थे, वह पहले से ही उस पर नजर बनाये हुए थे, महिला के पति नहीं है और आज तो उन लडको ने उस लड़की का हाथ पकड़ा और फ्लैट में जाकर महिला और उसके साथ में बत्तमीजी किया, तो मैंने तुरंत सदर थाना में पुलिस को सूचित किया और पुलिस आयी और उन लडको को पकड़कर ले गयी है, अब यह महिला और बच्ची सुरक्षित है. मुझे बहुत संतुष्टि मिली है.