सुरक्षा सखी सिराज का कहना है की आफरीन का जो केस है क्या हम जान सकते हैं उसकी जानकारी कब तक होगा मुझे।
Transcript Unavailable.
दिनेश बोल रहे है की उनको बच्चों और औरतों की सुरक्षा के बारे में जानकारी चाइये
Transcript Unavailable.
स्नेहलता कवर का कहना है की उनके पड़ोस में गिरिराज नाम का एक व्यक्ति रहता है, रोज झगड़ा करता है और परेशान करता है, गिरिराज और उसकी पत्नी दोनों मारने की धमकी देते है और कहते है की तुम्हारी एक पैर टूटी है दूसरी भी तोड़ देंगे।
नदबई पंचायत समिति के बछामदी से पूनम का कहना है की सुरक्षा सखी से जुड़कर बहुत ही अच्छा लग रहा है और इन मुद्दों पर काम करना चाहती है, इनमे उनकी रूचि है. उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है इससे जुड़कर
पिचूना उच्चैन थाने से बोल रही है, की हमारे यहां सुरक्षा वाणी सुनने की इच्छुक हूं मैं, कृपया करके जानकारी बताएं।
Transcript Unavailable.
इसमेका कँवर अपने पड़ोस में रहती हुई एक औरत जिसके साथ घरेलू हिंसा होती है, उनको मदद करना चाहती है
सुरक्षा सखि जब ट्रेनिंग करवाने के लिए लष्मणगढ़ गई थी, वह से उनको खबर मिला की किसु औरत पर घरेलू हिंसा हो रही है | विक्टिम के पति रोज़ दारू पी कर घर वापस आती है और बीवी के मरते है, साथ ही साथ बच्चों को इन हालातों से नुक्सान पहुँच रही है | सुरक्षा सखि ने पहले बच्चे से बाटी करि, फिर मोहल्ले वालों से | फिर मोहल्ले वालों की मदद ले कर सुरक्षा सखि ने विक्टिम के पति के साथ बात करी | बोहोत समझने के बात, हालातों पे बदलाव आया है और अब वह परिवार बेहतर है |