पिचूना उच्चैन थाने से बोल रही है, की हमारे यहां सुरक्षा वाणी सुनने की इच्छुक हूं मैं, कृपया करके जानकारी बताएं।
भरतपुर जिले के वैर थाना अंतर्गत नगला खरबेरा गांव से मुस्कान का कहना है की गांव में स्कूल नहीं है, जिसके वजह से दूसरे गांव में जाने में बहुत परेशानी होती है, उसके छोटे छोटे भाई बहन है उन्हें भी जाने में परेशानी होती है
पाली जिले से संगीता वैष्णव का कहना है की हमारे पास में एक की सब्जी की दुकान है दुकान में दो छोटे बच्चे हैं जो काम करती है और पढ़ना भी चाहती है तो मैंने उनसे जाकर पूछा कि आप पढ़ाई नहीं करती हो तो बोलती है हम पढ़ना चाहती है कोरोना के बाद से कभी स्कूल नहीं गयी है, हमारी छोटी बहन भी स्कूल नहीं गई पर अब हम पढ़ना चाहते हैं पर हम क्या करें मेरी मम्मी बहुत बीमार रहती है तो घर का काम भी मम्मी कर नहीं पाती है तो घर का काम भी मुझे ही करना पड़ता है और मेरे पापा यहां पर हमको दुकान पर बिठाते हैं और फिर सब्जी बेचने जाते हैं हम क्या करें, आप मुझे सुझाव दीजिए मैं उनके लिए क्या करूं ताकि उनका भविष्य सुधर सके.
Transcript Unavailable.
हेमलता वैष्णव का कहना है की यह जो लड़कियाँ भाग जाती है, ऐसे मामलो का निस्तारण नहीं होता है, कृपया इस बारे में जानकारी दें.
परीन खान कोटा से बात कर रही है, उनका कहना है की उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है, घर में माता पिता कोई नहीं है, उनकी एक साल की बच्ची है, उनके जानने वालो में से ही एक परिवार है शगुफ्ता उर्फ़ मायरा, जो अपने पति अलाउद्दीन के साथ में मिलकर जान से मार देने की धमकी दी है और प्रतिदिन परीन और उसकी बच्ची के चरित्र को लेकर समाज में बदनाम करते है.मानसिक रूप से परेशान करते है. मदद की मांग कर रही है
हेमलता वैष्णव बात कर रही है, जो महिलाओं लड़कियों से सम्बंधित कानून के बारे में जानकारी चाहती है.
कोटा से एक किसी महिला का कहना है की, उसकी छोटी उम्र में शादी हो गयी थी, और उसका रिश्ता टूट चूका है, वहाँ एक मंदिर है जहाँ पर वह पूजा करने जाती है, और वही की एक महिला है जो उसे अपशब्द बोलती है और उसके साथ में कुछ हिंसा भी हुई है. पुलिस के लोग भी मजाक बनाते है. वह बोल रही है की अभी मै क्या करू, मेरी मदद करिये।