परीन खान कोटा से बात कर रही है, उनका कहना है की उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है, घर में माता पिता कोई नहीं है, उनकी एक साल की बच्ची है, उनके जानने वालो में से ही एक परिवार है शगुफ्ता उर्फ़ मायरा, जो अपने पति अलाउद्दीन के साथ में मिलकर जान से मार देने की धमकी दी है और प्रतिदिन परीन और उसकी बच्ची के चरित्र को लेकर समाज में बदनाम करते है.मानसिक रूप से परेशान करते है. मदद की मांग कर रही है